Golden temple

दी गई तस्वीरें अमृतसर स्थित स्वर्ण मंदिर की है जिस की शोभा देखने लायक बनती है इस मंदिर को देखकर आपको बहुत शांति का एहसास होगा बेहद शांत और सुंदर जगह बना हुआ है यह मंदिर इस मंदिर में जाने पर आपको बहुत सारी विशेष बातें देखने को मिलेंगी जो किसी भी अन्य जगह देखने पर नहीं मिल सकती केवल सिख धर्म ही एक ऐसा धर्म है जहां पर आपको नंबर मिल सकता है और सुबह शाम आप लंगर ले सकते हैं जबकि ऐसा किसी अन्य स्थान पर देखने को नहीं मिलता है सिख धर्म में अपने धर्म के प्रति जो आदर देखने को मिलता है उसकी सराहना जितनी की जाए कम है क्योंकि यह अपने धर्म में इतनी आस्था रखते हैं और इतना सद्भाव और प्यार दिखाते हैं कि जो बहुत ही शोभनीय है और बहुत ही दिल को लुभाने वाला है आपको यह किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होगी अगर आप कुछ दिन ठहरना चाहते तो आप को रहने का स्थान भी उपलब्ध हो सकता है

No comments: